आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन को लेकर सभी टीमें अपने-अपने लेवल पर पुरजोर तैयारी कर रही है. इस साल 12, 13 और 14 फरवरी को बेंगलुरू में नई और पुरानी फ्रेंचाइजियों के बीच नीलामी की जंग देखने को मिलेगी.
आईपीएल निलामी में पहले एक ऐसे प्लेयर्स की डिमांड काफी बढ़ गई है जिसने अपने कप्तानी में हिमाचल प्रदेश को पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी दिलाई है. उस खिलाड़ी का नाम है ऋषि धवन.
ऋषि धवन ने विजय हजारे ट्रॉफी 2020-21में धमाल मचा दिया और टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई. इस दौरान उन्होंने 8 मैचों में 458 रन और 17 विकेट बनाए हैं.
हिमाचल प्रदेश के ऑलराउंर ऋषि धवन ने टीम इंडिया के लिए महज 4 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें 3 वनडे और एक टी-20 शामिल हैं.
ऋषि धवन किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने आखिरी बार साल 2017 में आईपीएल (IPL) खेला था.
ऋषि धवन के करेंट फॉर्म को देखकर लगता है कि आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में उनको लेकर बिडिंग वॉर छिड़ जाएगी. ऐसे में 5 साल बाद भारत की मेगा टी-20 लीग में इस ऑलराउंर की वापसी तय मानी जा रही है.