India-Pakistan
Image Source - Social Media
By Naya India
टी20 वर्ल्ड कप 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक खेला जाएगा। क्रिकेट फैन्स के बीच इस इवेंट को लेकर काफी उत्साह है।
ऐसे में हम आपको T20 WC में भारत के सुपर-12 के मुकाबले की डेट के बारे में बता रहे हैं। आइए जानते हैं।
सबसे पहले तो यह जान लीजिए कि मेंस राउंड यानी सुपर 12 की शुरुआत 22 अक्टूबर से होगी। इसकी शुरुआत सिडनी क्रिकेट ग्राउंड से होगी।
भारतीय टीम की पहली भिड़ंत चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान से 23 अक्टूबर को है। ये मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दोपहर डेढ़ बजे से खेला जाएगा।
भारत का दूसरा मैच 27 अक्टूबर को ग्रुप-ए के रनर अप के साथ खेला जाएगा। 30 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पर्थ में शाम साढ़े चार बजे से खेला जाएगा।
भारत का चौथा मैच 2 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ एडीलेड क्रिकेट ग्राउंड पर दोपहर डेढ़ बजे से खेला जाएगा।
भारत का पांचवां मुकाबला 6 नवंबर को ग्रुप बी की विजेता टीम के साथ मेलबर्न में दोपहर डेढ़ बजे से खेल जाएगा।
बता दें कि बीते साल हुए टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। भारत को 5 में से दो मैचों में हार झेलनी पड़ी थी।
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.