Team India Captain Rohit Sharma
Twitter- BCCI
टीम इंडिया ने बीते दिन न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले मैच में 12 रनों से जीत दर्ज की। इस मैच में जीत के हीरो रहे शुभमन गिल।
Pic Credit : BCCI
इस मैच के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जो कि मैच के बाद दिए गए खिलाड़ियों के इंटरव्यू का है।
Twitter- BCCI
मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और ईशान किशन ने बातचीत की। जिसमे वह गिल द्वारा लगाए गए दोहरे शतक के बारे में बात कर रहे है।
Twitter- BCCI
इंटरव्यू में रोहित शर्मा और ईशान किशन ने 200 के क्लब में शामिल होने के लिए शुभमन गिल का स्वागत किया।
Twitter- BCCI
इस दौरान रोहित, ईशान किशन से पूछते है कि आपने हाल ही में दोहरा शतक लगाया है। फिर भी आप तीन मैच से टीम से बहार क्यों है?
Twitter- BCCI
रोहित के इस सवाल पर ईशान कहते है कप्तान आप हो, आपको पता होगा। लेकिन ठीक हैं सब चीज से सीख मिलती हैं।
Twitter- BCCI
फिर रोहित, ईशान से पूछते है आपको चार नंबर पर बैटिंग करना अच्छा लगता है। ईशान कहते है मुझे बहुत अच्छा लगता हैं चार नंबर पर।
Twitter- BCCI
बता दे, कि ईशान किशन ने हाल ही में समाप्त हुई बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में दोहरा शतक लगाया था।
Pic Credit : BCCI
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.