टीम इंडिया ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान की धरती पर पिछले 15 साल से एक भी बाइलेट्रल क्रिकेट सीरीज नहीं खेली है.
यही वजह है कि मौजूदा भारतीय टीम के ज्यादातर खिलाड़ी अपने पड़ोसी मुल्क में जेंटलमैन गेम खेलने से अब तक महरूम हैं, हालांकि करीब 4 साल बाद इंडियन प्लेयर्स को मौका मिल सकता है.
लंबे वक्त की बाद पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हुई लेकिन यहां कोई बड़ा टूर्नामेंट आयोजित नहीं हुआ. हाल में आईसीसी ने ऐलान किया है कि इस मुल्क में साल 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी खेली जाएगी.
अभी सबसे बड़ा सवाल ये है कि अगर पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी आयोजित की गई तो क्या टीम इंडिया वहां खेलने जाएगी, इस पर भारत सरकार और बीसीसीआई को आखिरी फैसला करना है.
भारतीय टी-20 टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने साल 2008 के एशिया कप में हिस्सा लिया, जिसे पाकिस्तान (Pakistan) ने होस्ट किया था.
रोहित ने इस टूर्नामेंट के सभी 6 मुकाबलों में हिस्सा लिया और करीब 29 की औसत से 116 रन बनाए, इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 72.50 रही.
इशांत शर्म भी रोहित शर्मा की तरह साल 2008 के एशिया कप खेलने पाकिस्तान गए थे. इस दौरान भारतीय तेज गेंदबाज ने टूर्नामेंट के 5 मैचों में शिरकत की थी.
इशांत शर्म भी रोहित शर्मा की तरह साल 2008 के एशिया कप खेलने पाकिस्तान गए थे. इस दौरान भारतीय तेज गेंदबाज ने टूर्नामेंट के 5 मैचों में शिरकत की थी.