साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया को खलेगी इन 2 खिलाड़ियों की कमी

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम आज रवाना  हो गई है. इस दौरे से पहले टीम इंडिया को दो झटके लगे हैं. टीम के दो खिलाड़ी चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. 

टीम इंडिया आज तक साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. ऐसे में विराट कोहली के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी.

मुंबई में अभ्यास के दौरान इस घातक खिलाड़ी को चोट लग गई थी, रोहित शर्मा ऐसे खिलाड़ी थे जो अपने दम पर मैच पलटने का माद्दा रखते थे. 

रोहित ने टीम इंडिया के लिए कई मैच जिताऊ  पारियां खेली हैं. चोटिल रोहित शर्मा की जगह गुजरात के तूफानी ओपनर प्रियांक पांचाल को शामिल किया गया है. 

रोहित शर्मा ने 21 पारियों में 47.68 की औसत से 906 रन बनाए हैं और 2021 में टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. 

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोट की वजह से साउथ अफ्रीका टूर से बाहर हो गए हैं. जडेजा को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भी चोट के कारण ही बाहर बैठना पड़ा था. 

जडेजा अपनी धारदार गेंदबाजी के अलावा तूफानी बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं. वह बहुत ही शानदार फिल्डर हैं. कोहली का मानना है कि ऑलराउंडर के न होने से सीरीज में टीम को ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी

कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'जडेजा निश्चित रूप से हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. वह खेल के तीनों विभागों में अच्छा योगदान देते है, जो विशेष रूप से विदेशी परिस्थितियों में अमूल्य है.'

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching