Rohit Sharma की कप्तानी में इन 4 खिलाड़ियों का होगा सूर्योदय

रोहित शर्मा को नया टेस्ट कप्तान बनाया है. रोहित के कप्तान बनते ही कई प्लेयर्स की किस्मत चमक गई है. इन खिलाड़ियों की टीम इंडिया में जगह पक्की हो सकती है.

विराट कोहली की कप्तानी में सूर्यकुमार यादव को लगातार इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए नजरअंदाज किया जा रहा था. उन्हें इंग्लैंड दौरे पर भारत की टेस्ट टीम में शामिल किया गया था. लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला. 

उसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ सूर्यकुमार को चोटिल केएल राहुल की जगह शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें अपना टेस्ट डेब्यू करने का मौका नहीं मिला.

23 साल के ईशान किशन को अभी टेस्ट टीम में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है, लेकिन भारत के लिए ये खिलाड़ी टी20 और वनडे का अहम सदस्य है. टी20 वर्ल्ड कप में भी ईशान किशन को चुना गया था.

ईशान में काफी प्रतिभा है और अगर इस खिलाड़ी को मौका दिया जाता है, तो वह बहुत ही आगे जा सकते हैं. ईशानके पास सभी बड़ी काबिलियत ये है कि वो किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. 

राहुल चाहर की जादुई गेंदों को खेलना किसी के लिए भी आसान नहीं है. उन्होंने अपने दम पर बड़े से बड़े बल्लेबाजों के विकेट चटकाए हैं. उनकी गुगली गेंदों को खेलना किसी के लिए भी आसान नहीं है. 

भारतीय पिचों पर ये बल्लेबाज बहुत ही सफल रहा है. आईपीएल (IPL) और टी20 वर्ल्ड कप में अपने घातक प्रदर्शन की बदौलत इस खिलाड़ी ने सभी का दिल जीत लिया है. 

कुलदीप यादव को भारत के स्टार गेंदबाजों में शुमार हैं. उनकी गेंदों को खेलना किसी के लिए भी आसान नहीं है. फिर भी विराट कोहली ने उनकी अनदेखी की है और टेस्ट टीम में उन्हें बहुत ही कम मौका दिया है. 

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching