Rohit Sharma Caught his head during the toss
Pic Credit : BCCI
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है।
Pic Credit : BCCI
इस मैच के शुरू होने से पहले टॉस के दौरान एक अजीब सा वाकया देखने को मिला। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
PIC Credit- The Indian Express
दरअसल जब टॉस हुआ तब टॉस टीम इंडिया ने जीत लिया। लेकिन जब रोहित से फैसला पुछा गया तब वह कुछ देर सोचने लगे।
PIC Credit- The Indian Express
रोहित ने सर पकड़ लिया और 20 सेकंड लगे उन्हें ये बताने में कि उन्हें पहले गेंदबाजी करनी है या बल्लेबाजी।
PIC Credit- The Indian Express
रोहित का रिएक्शन देख वहां मौजूद लोग हंसने लगे। फिर उन्होंने जवाब दिया कि वह पहले गेंदबाजी करना चाहते हैं।
PIC Credit- BCCI
रोहित के इस रिएक्शन के फैंस सोशल मीडिया पर उनके खूब मजे ले रहे है। लोग उनकी तुलना गजनी से कर रहे हैं।
PIC Credit- BCCI
बता दे टॉस के समय ऐसा ही एक वाकया वर्ल्ड कप 2011 में देखा गया था। जब टीम इंडिया श्रीलंका से फाइनल में भिड़ रही थी।
PIC Credit- News18
तब फाइनल मैच में सिक्का दो बार उछाला गया था क्योकि रेफरी ने श्रीलंका के कप्तान कुमार संगकारा का निर्णय नहीं सुना था।
PIC Credit- News18
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.