Rohit Sharma caught with one hand Catch
Twitter- BCCI
टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में साल 2023 की लगातार दूसरी वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया हैं।
Pic Credit : BCCI
कल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया को 90 रनों से जीत मिली। इस जीत में रोहित और शुभमन का काफी योगदान रहा।
Pic Credit : BCCI
इस वनडे मैच में रोहित ने अपने तीन साल के शतक सूखे को खत्म किया। उन्होंने 101 रनों की शानदार पारी खेली।
Pic Credit : BCCI
रोहित ने मैच में न सिर्फ बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन किया बल्कि फील्डिंग के दौरान सभी को तो चौकाया ही खुद भी चौंक गए।
Pic Credit : BCCI
कुलदीप जब पारी का 39वां ओवर करवा रहे थे तब लॉकी फर्ग्यूसन ने उनकी गेंद को हल्के हाथ से खेलना चाहा लेकिन गेंद को अच्छे से बल्ले पर नहीं आई।
Pic Credit : News24 Hindi
जैसे ही बॉल हवा में उछली रोहित की नजरे उस पर टिक गई। मिडविकेट के ऊपर से जाती गेंद को हवा में उछलकर उन्होंने एक हाथ से पकड़ा।
Pic Credit : BCCI
रोहित के शानदार कैच की वजह से फर्ग्यूसन को 7 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा। रोहित ने कल मैच में दो कैच पकडे।
Pic Credit :BCCI
कैच को पकड़ने के बाद रोहित खुद हैरान से हो गए और हंसने लगे। उनसे मिलने आए सूर्यकुमार भी उनके साथ हंस रहे थे।
Pic Credit : ICC Cricket
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.