बीसीसीआई ने कड़ा फैसला लेते हुए विराट कोहली को वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया. उनकी जगह धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है.
भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड के हाथों में हार का सामना करना पड़ा था. इसलिए कोहली की टेस्ट कप्तानी में खतरे में पड़ी हुई है.
कोहली अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को एक भी आईसीसी (ICC) टूर्नामेंट नहीं जिता पाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में 3 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो विराट कोहली की जगह ले सकते हैं.
सफेद गेंद में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट टीम के कप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार है. रोहित अपनी धाकड़ बल्लबाजी के लिए जाने जाते हैं.
उनकी कप्तानी में ही मुंबई इंडियंस की टीम ने सबसे ज्यादा बार आईपीएल ट्रॉफी पर 5 बार कब्जा जमाया था. उनके पास अपार अनुभव है जिसका फायदा भारतीय टीम को मिल सकता है.
केएल राहुल ने पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया में अपना एक अलग ही मुकाम बना लिया है. राहुल ने अपनी ताबड़तोड़ और आक्रामक बल्लेबाजी से भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं.
रोहित की गैरमौजूदगी में उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का टेस्ट उपकप्तान बनाया गया है. राहुल ने भारत के लिए 40 टेस्ट मैचों में 2000 से ज्यादा रन बनाए हैं.
भारत के स्टार युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत फिलहाल विकेटकीपर के तौर पर सेलेक्टर्स की पहली पसंद है. पंत अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.
पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान है और अपनी कप्तानी में टीम को प्लेऑफ में ले गए थे. पंत अभी सिर्फ 24 साल के है. उनके पास कप्तानी के लिए निखरने का ज्यादा समय है.