भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से होने जा रहा है. वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है.
रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान चोट के बाद भारत की वनडे और टी20 टीम में वापसी की है. वनडे टीम में रोहित शर्मा के आने के बाद केएल राहुल की टेंशन बढ़ गई है.
शिखर धवन वनडे टीम में बतौर ओपनर साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछली ही सीरीज में वापसी के बाद अपनी जगह पक्की कर चुके हैं.
कप्तान रोहित शर्मा अब फिट हो चुके हैं, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 फरवरी से शुरू हो रही वनडे सीरीज में शिखर धवन के साथ ओपनिंग करने उतरेंगे.
बता दें कि शिखर धवन और रोहित शर्मा अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 फरवरी से शुरू हो रही वनडे सीरीज में ओपनिंग करने उतरते हैं, तो केएल राहुल को नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरना पड़ सकता है.
वनडे सीरीज में विराट कोहली नंबर 3 और ऋषभ पंत नंबर 4 पर बल्लेबाजी करेंगे. ऐसे में केएल राहुल के पास नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचता है.
केएल राहुल की बात करें तो वह पहले भी कई बार वनडे क्रिकेट में नंबर 5 पर बल्लेबाजी कर चुके हैं. केएल राहुल इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक भी ठोक चुके हैं.
केएल राहुल अगर नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे तो वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया को जबरदस्त बैलेंस भी मिलेगा. नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने के साथ-साथ केएल राहुल विकेटकीपिंग करने का भी माद्दा रखते हैं.