भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा 26 दिसंबर से शुरू होगा, जहां उसे 3 मैचों की टेस्ट सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है.
दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है. दरअसल, टेस्ट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज से बाहर हो गए.
रोहित को मुंबई में टीम के नेट सेशन के दौरान उनके बाएं पैर की मांसपेशियों की पुरानी चोट उभर आई है और साथ ही उनके हाथ में भी चोट लगी है.
वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी तीन टेस्ट की सीरीज से बाहर हो गए हैं. प्रियांक पांचाल टेस्ट टीम में रोहित शर्मा की जगह लेंगे.
रोहित शर्मा के टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर चुटकी लेते हुए मजेदार मीम्स वायरल कर दिए हैं.
बीसीसीआई ने अभी रोहित शर्मा की जगह कार्यवाहक उपकप्तान की घोषणा नहीं की है, लेकिन लोकेश राहुल टेस्ट सीरीज के लिए उपकप्तान बनने की दौड़ में सबसे आगे माने जा रहे हैं.