रोहित शर्मा ने रखी थी शर्त, वनडे की भी कप्तानी चाहिए नहीं तो...

टी20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित को इस फॉर्मेट का नया कप्तान बनाने के बाद बीसीसीआई ने बुधवार को अचानक रोहित को वनडे टीम की भी कप्तानी सौंप दी।

टी20 की कप्तानी मिलने के बाद रोहित ने चयनकर्ताओं के सामने शर्त रखी थी कि वो तभी कप्तानी स्वीकार करेंगे जब उन्हें वनडे टीम की भी कप्तानी मिलेगी। 

कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले टी20 कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था। इसके बाद बीसीसीआई ने अब कोहली को वनडे कप्तानी से भी हटा दिया जबकि वो कप्तानी छोड़ना नहीं चाहते थे। 

जब कोहली को वनडे कप्तानी से हटाने की बैठक हुई तो इसके बारे में रोहित को कुछ पता नहीं था।

रोहित मुंबई में ही केएल राहुल, अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत के साथ बल्लेबाजी प्रैक्टिस कर रहे थे।

हालांकि रोहित शर्मा ने पहले ही चयनकर्ताओं के सामने वनडे कप्तानी की ख्वाहिश जाहिर कर दी थी।

बतौर कप्तान रोहित का रिकॉर्ड काफी शानदार है। वनडे में रोहित ने अबतक 10 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से भारत को आठ में जीत मिली है और दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

रोहित का वनडे में विनिंग प्रतिशत 80.00 का रहा है। वहीं, रोहित ने टी20 इंटरनेशनल में 22 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है, जिसमें 18 में जीत मिली और चार में हार।

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching