T20 world Cup 2022
Source : Social Media
क्रिकेट के महाकुंभ टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो चुका है। भारतीय टीम अपना पहला मैच 23 अक्तूबर को मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी।
भारतीय टीम की नजरें केवल ट्रॉफी पर नहीं हैं बल्कि भारतीय खिलाड़ियों के पास कई वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम करने का मौका है।
रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में 35 मैच जीते हैं। वह इस टूर्नामेंट के दौरान धोनी के सर्वाधिक 41 जीत के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकते हैं।
धोनी ने 72 टी20 मैचों में देश की कप्तानी की थी। इस दौरान 41 जीते थे और 28 हारे थे। एक मैच टाई रहा था और दो में नतीजा नहीं आया था।
रोहित शर्मा असगर अफगान से ज्यादा पीछे नहीं हैं जो सबसे ज्यादा टी20 मैच जिताने वाले कप्तान हैं। असगर ने 42 मैचों में जीत दर्ज की थी।
पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 50 टी20 में कप्तानी की हैं जिसमें उन्होंने 30 मैंचों में जीत और 16 में हार झेली। रोहित ने 45 मैचों में कप्तानी की है और 35 जीते हैं। 10 में हार मिली।
रोहित शर्मा एमएस धोनी की बराबरी करने से छह और उनसे आगे निकलने के लिए सात जीत पीछे हैं। रोहित शर्मा का विनिंग परसेंटेज सबसे ज्यादा है।
रोहित शर्मा ने द्विपक्षीय सीरीज में अपनी कप्तानी का लोहा मनवाया है लेकिन उनकी असली परीक्षा वर्ल्डकप में होगी।
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.