आ गया RCB के पिछले सीजन का शेर, अब मचेगी तबाही

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए सीजन 15 की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. टीम को पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन केकेआर के खिलाफ टीम ने अच्छी वापसी की थी और एक शानदार जीत दर्ज की.

टीम शुरुआती 2 मुकाबलों में अपने सबसे बड़े मैच विनर के बिना खेलती दिखाई दी थी. इसी बीच टीम के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विस्फोटक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल भारत पहुंच गए हैं. मैक्सवेल इस सीजन से अभी तक अपनी शादी की वजह से बाहर थे. 

टीम ने अपने सोशल मीडिया के जरिए मैक्सवेल के फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ने की जानकारी दी है. आरसीबी को अगला मुकाबला 5 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है, लेकिन मैक्सवेल इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे.

1 अप्रैल को मैक्सवेल भारत पहुंच गए हैं और नियम के अनुसार उन्हें तीन दिन का क्वारंटीन करना है. मगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के आदेश की वजह से वे 5 अप्रैल के बाद ही टीम की प्लेइंग XI में हिस्सा बन पाएंगे. 

टी20 फॉर्मेट में जब भी सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों की बात होती है तो ग्लेन मैक्सवेल का नाम भी इस लिस्ट में आता है. मैक्सवेल महज कुछ गेंदों में खेल को पूरी तरह से बदलने की काबिलियत रखते हैं. 

 मैक्सवेल ने अपने आप को अंतर्राष्ट्रीय स्तर और आईपीएल में कई बार साबित भी किया है. आईपीएल 2013 ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने मैक्सवेल को खरीदा था.

इसके बाद उन्हें 2014 सीजन से पहले रिलीज कर दिया. इसके बाद मैक्सवेल कुछ सीजन पंजाब की टीम के लिए भी खेले. पिछले साल इस बल्लेबाज ने आरसीबी की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए.

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching