डायरेक्टर एस एस राजामौली की फिल्म आरआरआर ने तो धमाका ही बचाया हुआ है। साउथ से कर बॉलीवुड तक, सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेश में भी फिल्म का कमाल जारी है।
पहले ही दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई के बाद अब भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कमा रही है। पहले वीकेंड में शानदार कमाई करने के बाद सोमवार को भी फिल्म की कमाई पर ज्यादा असर नहीं पड़ा।
इतना ही नहीं हिंदी बॉक्स ऑफिस पर तो फिल्म ने सोमवार को भी अच्छी कमाई की। इतना ही नहीं कोविड के दौरान किसी हिंदी फिल्म का भी आरआरआर जितना अच्छा कलेक्शन नहीं था।
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला की रिपोर्ट के मुताबिक आरआरआर ने अपने पहले सोमवार को 17 करोड़ के लगभग कमाई की है। हिंदी फिल्मों का भी बॉक्स ऑफिस पर इतना अच्छा कलेक्शन नहीं था।
हिंदी बॉक्स ऑफिस पर अब फिल्म ने 91.50 करोड़ की कमाई कर ली है। अगर आज भी फिल्म 10 करोड़ से ज्यादा कमा लेती है तो फिल्म हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।
वहीं ट्रेड एनालिस्ट श्रीधर पिल्लई की रिपोर्ट के मुताबिक चौथे दिन यानी कि सोमवार को तमिलनाडु बॉक्स ऑफिस में बहुत कम गिरावट आई है।
केरल में कई थिएटर्स स्ट्राइक की वजह से बंद थे, लेकिन इसका फिल्म पर ज्यादा असर नहीं पड़ा। वर्ल्डवाइड फिल्म पहले वीकेंड में 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है।
दिलचस्प बात ये है कि ये कमाई नॉन हॉलीडे रिलीज के दौरान हुई है। मतलब की बिना किसी त्यौहार के और छुट्टी के दौरान रिलीज हुई इस फिल्म ने वर्किंग दिनों में भी अच्छी कमाई कर ली है।