By : Naya India May 18 2022
रुबीना दिलैक ने अपनी एक्टिंग से करोडो लोगो को दीवाना बनाया है। रुबीना दिलैक फैंस के साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं।
हाल ही में रुबीना दिलैक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की है। फोटोज में वह पीले रंग की साड़ी में दिखाई दे रही है।
रुबीना दिलैक ने साड़ी के साथ ही हाई हील्स भी पहनी हैं। लुक की बात करें तो, लाइट मेकअप किया है और बालों का बन बनाया है।
रुबीना दिलैक ने चश्मा लगाकर सूरज की किरणों के सामने कई अलग-अलग पोज दिए हैं। साड़ी में रुबीना बेहद खूबसूरत पोज देती हुई नजर आ रही हैं।
रुबीना दिलैक की ये फोटोज उनकी फिल्म अर्ध के ट्रेलर लॉन्च के दौरान की है। इस फिल्म में एक्टर राजपाल यादव भी दिखाई देंगे।
फिल्म में राजपाल यादव एक स्त्री के रूप में दिखाई देंगे। फिल्म में रुबीना दिलैक, राजपाल की पत्नी होगी और उनके एक बच्चा भी होगा।
वर्क फ्रंट की बात करें तो फिल्म के बाद रुबीना दिलैक रोहित शेट्टी के पॉपुलर रिएलिटी टीवी शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' में दिखाई देंगी।