आईपीएल 2021 का फाइनल के बाद सीजन के टॉप परफॉरमर पर ईनामों की बारिश हो गई.
ऋतुराज गायकवाड़ के बल्ले ने आईपीएल पर जमकर धमाल मचाया, और ऑरेंज कैप भी उनके सर पर विराजमान हैं।
ऋतुराज ने आईपीएल 2021 उन्होंने 16 मैचों में 45.35 की औसत और 136.26 की स्ट्राइक रेट से 635 रन बनाए।
विराट कोहली की टीम आरसीबी के जांबाज गेंदबाज हर्षल पटेल ने मौजूदा सीजन में कहर ढा दिया.
उन्होंने 15 मुकाबलों में 14.34 की औसत और 8.14 की स्ट्राइक रेट से शानदार 32 विकेट अपने खाते में डाले और पर्पल कैप हासिल किया.
इस शानदार परफॉरमेंस के बाद ऑरेंज कैप होल्डर ऋतुराज गायकवाड़ और पर्पल कैप होल्डर हर्षल पटेल पर इनामों की बारिश हो गई.
दोनों टॉप परफॉरमर्स को 10-10 लाख रुपये का कैश प्राइज दिया गया. हर्षल की गैरमौजूदगी में ये अवॉर्ड ड्वेन ब्रावो ने रिसीव किया.