Ruturaj Gaikwad 6 sixes
Pic Credit- News18
इस समय ऋतुराज गायकवाड़ ने मैदान पर बल्ले से कहर मचाया हुआ हैं। उनके बल्ले से ताबड़तोड़ छक्के-चौके निकल रहे हैं।
Pic Credit- Newz Fast
ऋतुराज गायकवाड़ लिस्ट-ए क्रिकेट खेल रहे है और वे महाराष्ट्र टीम में हैं। जहां वह विजय हजारे ट्रॉफी में एक के बाद एक शतक जड़ रहे हैं।
Pic Credit- Newz Fast
Pic Credit- Newz Fast
महाराष्ट्र के लिए ओपनिंग करने वाले गायकवाड़ ने 126 गेंदों में 168 रनों की शानदार पारी खेली है। पारी में ऋतुराज ने 6 छक्के और 18 चौके जड़े हैं।
Pic Credit- Times of India
ऋतुराज यह पिछले 4 मैचो में उनका तीसरा शतक है। ऋतुराज विजय हजारे ट्रॉफी की पिछली 9 पारियों में 6 शतक और एक दोहरा शतक लगा चुके हैं।
Pic Credit- Times of India
यह शतक लगाने से पहले ऋतुराज एक ही ओवर में 7 छक्के लगाने की वजह से वह चर्चा में थे। उन्होंने इस दौरान एक ओवर में 43 रन बना डाले थे।
Pic Credit- Times of India
ऋतुराज ने उत्तर प्रदेश के स्पिनर शिवा सिंह के ओवर में 7 छक्के मारने का कारनामा किया था। शिवा ने ओवर में एक नो बॉल डाली थी।
Pic Credit- dtnext
इस मैच में ऋतुराज ने नाबाद 220 रनों की शानदार पारी खेलकर इतिहास रच दिया था। आईपीएल में ऋतुराज चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हैं।
Pic Credit- dtnext
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.