अली बाकर का मानना है कि भारत के पास पिछले 30 वर्षों में बेस्ट तेज गेंदबाजी आक्रमण है और इसलिए वह तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में जीत के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगा।
बाकर ने कहा, 'पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में खेला जाएगा जो समुद्र तल से 5000 फुट ऊपर और दूसरा मैच जोहान्सबर्ग के वांडरर्स में खेला जाएगा जो समुद्र तल से 6000 फुट ऊपर है।
इन दो टेस्ट मैदानों की अलग तरह की भौगोलिक परिस्थितियां तथा वांडरर्स और सुपर स्पोर्ट पार्क में तेज उछाल वाली पिचें आमतौर पर तेज गेंदबाजों के अनुकूल होती हैं।
भारतीय टीम के पास पिछले 30 वर्षों में सबसे अच्छा तेज गेंदबाजी आक्रमण है। इसलिए भारत पहले दो टेस्ट मैचों में जीत के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगा।
भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, इशांत शर्मा और उमेश यादव शामिल हैं।
साउथ अफ्रीका सेंचुरियन में अपने शानदार रिकॉर्ड को कायम रखना चाहेगी। इस मैदान पर मेजबान साउथ अफ्रीका ने 26 में 21 टेस्ट मैच जीते हैं।
साउथ अफ्रीका को सिर्फ 2 बार यहां हार मिली है। टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा और स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की कमी खलेगी।