टेस्ट सीरीज से पहले सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया को दी खास सलाह

भारतीय क्रिकेट टीम पिछले 29 साल में 7 बार दक्षिण अफ्रीका का दौरा कर चुकी है, लेकिन वो अबतक एक बार भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है।

टीम इंडिया इस समय आठवीं बार दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है और वो अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीत की तलाश में लगी है। इसके लिए भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है।

टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों को बेहद ही खास सलाह दी है। तेंदुलकर ने साथ ही टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका में सफलता हासिल करने का भी मूलमंत्र दिया है।

 सचिन ने कहा - मैंने हमेशा कहा है, फ्रंट फुट डिफेंस बेहद अहम है। आगे आकर डिफेंस करना बहुत ही जरूरी है। साउथ अफ्रीका में यही डिफेंस सबसे ज्यादा काम आता है।

पहले 25 ओवरों में फ्रंट फुट डिफेंस बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा। आपके हाथ शरीर से ज्यादा दूर नहीं जाने चाहिए। जैसे ही आपके हाथ शरीर से दूर जाते हैं आपका कंट्रोल खो जाता है। 

इंग्लैंड में भारतीय बल्लेबाजों के हाथ दूर नहीं थे। कई गेंद उनके बल्ले पर नहीं लगी लेकिन कोई बात नहीं। दुनिया का हर बल्लेबाज हर गेंद नहीं खेल पाता।

गेंदबाज विकेट लेने के लिए ही होते हैं। लेकिन जब आपके हाथ शरीर से दूर जाता है तो गेंद आपके बल्ले का किनारा भी ले सकती है।

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching