Sachin Tendulkar Better Than Shane Warne
Pic Credit : Indiatimes
सचिन तेंदुलकर एक जबरदस्त बल्लेबाज थे यह पूरा वर्ड जानता है। लेकिन वह कई मौकों पर शानदार गेंदबाज भी साबित हुए है।
Pic Credit : Cricket Country
सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में 100 शतक लगाए। और इसी के साथ वह ऐसा करने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज है।
Pic Credit : NPR
लेकिन क्या आप जानते है की दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज शेन वॉर्न से भी शानदार गेंदबाज थे।
Pic Credit : NDTV Sports
Pic Credit : MensXP
इसी के साथ वह गेंदबाजी में दिग्गज बॉलर शेन वॉर्न से भी आगे है। शेन वॉर्न अपने वनडे करियर में सिर्फ एक बार ही 5 विकेट ही ले पाए है।
Pic Credit : Indulge Express
लेकिन सचिन तेंदुलकर वनडे क्रिकेट में यह कारनामा 2 बार करने में कामयाब रहे है। वह वनडे में 2 बार 5 विकेट ले चुके है।
Pic Credit : Times of India
सचिन तेंदुलकर ने जहां बल्लेबाजी में कई रिकॉर्ड बनाएं। वही शेन वॉर्न ने गेंदबाजी में कई कीर्तिमान हासिल किए। लेकिन एक खास आंकड़े में सचिन आगे है।
Pic Credit : Rediff
सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में 664 मैच खेले जिसमे उन्होंने 48.52 की औसत से 34,357 रन बनाए। जिसमे 100 शतक और 164 अर्धशतक शामिल है।
Pic Credit : Pinkvilla
शेन वॉर्न ने अपने करियर में 145 वनडे और 194 टेस्ट मैच खेले। टेस्ट में 25.41 की औसत से 708 और वनडे में 25.73 की औसत से 293 विकेट लिए है।
Pic Credit : Pinkvilla
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.