Sachin Tendulkar Special Surprise

Sachin Tendulkar को जल्द वानखेड़े स्टेडियम से मिलेगा खास सरप्राइज

Pic Credit : ABP News

दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को वानखेड़े स्टेडियम से एक खास तोहफा मिल सकता है। उन्होंने अपने करियर का आखरी मैच इसी मैदान पर खेला था

Pic Credit : The Mirror

सचिन तेंदुलकर को रिटायरमेंट के 10 साल पुरे होने के मोके पर उन्हें मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन उनका स्टैचू लगाने का फैसला लिया गया है। 

Pic Credit : MensXP

सचिन को यह खास तोहफा उनके 50वें जन्मदिन पर या वनडे वर्ल्ड कप के दौरान मिल सकता है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत भी इसी मैदान से की थी।

Pic Credit : Mumbai Indians

वानखेड़े स्टेडियम पर उनका स्टैचू लगाना काफी अच्छी बात है। इस मेडन पर टीम इंडिया ने 2011 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप जीता था।

Pic Credit : The Guardian

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट ने बताया की इस स्टेडियम में यह पहला स्टैचू है। हम यह तय करेंगे की इसे कहां पर लगाया जाए।

Pic Credit : Nagpur Today

हम सभी जानते है की सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट के लिए क्या किया है। जब वह 50 वर्ष के होंगे तो यह एमसीए की तरफ से उनके लिए एक छोटा सा टोकन होगा।

Pic Credit : CricketAddictor

इस स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर के नाम का एक स्टैंड भी मौजूद है। एक सत्र पहले एमसीए ने सुनील गावस्कर को सम्मानित करने का फैसला किया था।

Pic Credit : Rediffmail

सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए 200 टेस्ट, 463 वनडे और 1 टी20 मैच खेला है। उन्होंने अपने करियर में एकमात्र टी20 मैच में बनाए थे।

Pic Credit : DCricket7

Open Hands

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.