बॉलीवुड के 'दबंग' अभिनेता सलमान खान का नाम कई एक्ट्रेसेस से साथ जुड़ा है और ऐसे में ये कहना भी गलत नहीं होगा कि सलमान खान की लव लाइफ कुछ खास अच्छी नहीं रही है।
ऐसे में एक बार फिर सलमान का नाम एक एक्ट्रेस के साथ जुड़ रहा है। हॉलीवुड एक्ट्रेस सामंथा लॉकवुड के साथ सलमान खान के रिलेशनशिप की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
दरअसल सामंथा लॉकवुड ने कुछ वक्त पहले ऋतिक रोशन के साथ एक तस्वीर शेयर की थी, वहीं इसके बाद वो सलमान खान के बर्थडे पर पनवेल फार्म हाउस में भी नजर आईं।
ऐसे में सलमान खान के साथ उनका नाम जुड़ना लगा और सोशल मीडिया पर कहा जाने लगा कि सलमान खान और सामंथा लॉकवुड एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
इन अफवाहों पर सामंथा लॉकवुड ने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत के दौरान कहा, 'मुझे लगता है कि लोग बोलते बहुत हैं। मुझे लगता है कि लोग बिना किसी बात पर भी बहुत कुछ बोल सकते है।
मैं सलमान से मिली थी और वो बहुत ही अच्छे इंसान हैं, मैं उनके बारे में सिर्फ इतना ही कह सकती हूं। तो मुझे नहीं पता कि लोग कहां से ये सब बोल रहे हैं।'
सामंथा लॉकवुड ने आगे कहा, 'मतलब मैं सिर्फ उनसे मिली थी, मैं ऋतिक से भी मिली थी, लेकिन किसी ने हमारे बारे में कुछ नहीं कहा। मुझे नहीं पता ये कि ये खबरें कहां से आती हैं लेकिन ये बेबुनियाद हैं।'
याद दिला दें कि सामंथा लॉकवुड, सलमान खान की पनवेल के फार्महाउस वाली जन्मदिन की पार्टी में भी मौजूद थीं। इस पर उन्होंने कहा, 'मेरे लिए सभी अजनबी से थे, क्योंकि मैं किसी को भी सही से नहीं जानती हूं।