रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में पहुंचे बॉलीवुड सितारें

Cross

दिवाली पार्टी में सभी सितारे एथनिक लुक में नजर आए है, जिनका स्टाइल और ड्रेसिंस सेंस देखते ही बन रहा है।

Cross

पुलकित सम्राट-कृति खरबंदा भी सलमान और यूलिया की तरह एक साथ पार्टी में शामिल हुए। पार्टी में कृति को ब्लू साड़ी में देखी गईं और पुलकित रेड कुर्ता पैजमा में दिखे।

Cross

एक्टर बॉबी देओल भी पार्टी में शामिल होकर दिवाली सेलिब्रेशन को एंजॉय किया।

Cross

पार्टी में यूलिया (Iulia Vantur) ने ब्लैक येलो और व्हाइट कलर की पोल्का साड़ी पहनी थी।

Cross

पार्टी में आए हर एक शख्स की नजर Salman Khan और Iulia Vantur की जोड़ी पर ठहर गई।

Cross

एकता कपूर भी रमेश तौरानी के घर दिवाली मनाने पहुंचीं। उनका ट्रडिशन लुक सबको भा गया।

Cross

सुनील शेट्टी अपनी वाइफ माना शेट्टी के साथ पार्टी में शामिल हुए और एक्टर बॉबी देओल के साथ पोज दिया।

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching