सलमान को लोग खूब पसंद करते हैं. उनकी फिल्में बॉक्सऑफिस पर आते ही छा जाती हैं. उन्हें देखने के लिए फैंस की भीड़ लग जाती है.
Salman Khan-
फैशन के मामले में भी सलमान का स्टाइल सबसे जुदा है. बेहद हैंडसम और स्टाइलिश दिखने वाले सलमान खान के फैशन सेंस को बहुत से लोग कॉपी करते हैं.
Salman Khan Style-
सलमान फैशनिस्टा होने के बाद भी कपड़े रिपीट करने में कोई गुरेज नहीं करते, वो खुल्लम खुल्ला कपड़े रिपीट करते हैं.
Salman Khan Dress-
सलमान खान इतने बड़े स्टार होने के बाद भी एक ही जैकेट कई बार पहने नजर आए. लाल जैकेट को एक दो नहीं बल्कि चार बार पहने हुए स्पॉट हुए हैं.
Salman Red Jacket-
सलमान खान को सबसे पहले ये लाल जैकेट 'एक था टाइगर' (Ek Tha Tiger) के दौरान पहने देखा गया.
Ek Tha Tiger-
दूसरी बार सलमान खान ने 'टाइगर जिंदा है' (Tiger Zinda Hai) की शूटिंग के दौरान वही जैकेट पहनी.
Tiger Zinda Hai-
फिर तीसरी बार सलमान 'बजरंगी भाईजान' (Bajrangi Bhaijaan) के सेट पर भी वो उसी जैकेट में नजर आए.
Bajrangi Bhaijaan
-
अब वो रूस में 'टाइगर 3' (Tiger 3) की शूटिंग कर रहे हैं. इस बार भी उन्होंने वही जैकेट सेट पर पहनी थी.
Tiger 3
वैसे इसमें कोई दो राय नहीं कि सलमान खान हर बार अपनी जैकेट को अलग ही स्टाइल से कैरी करते हैं.
Salman Jacket-
वैसे सलमान खान ने टाइगर फ्रेंचाइजी की हर फिल्म में ये जैकेट कैरी की है. लगता है कि टाइगर फ्रेंचाइजी के साथ इस जैकेट का खास कनेक्शन है.
Stories
More
Click www.nayaindia.com
Click Me