भगवान को सलाम है, जोंटी रोड्स ने छुए सचिन तेंदुलकर के पैर...

वर्ल्ड क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में शुमार रहे सचिन तेंदुलकर भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के खिलाड़ियों के रोल मॉडल हैं.

पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए IPL मैच के बाद दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स को सचिन तेंदुलकर के पैर छूते देखा गया.

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स IPL टीम पंजाब किंग्स के बल्लेबाजी और फील्डिंग कोच हैं. 

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स IPL टीम पंजाब किंग्स के बल्लेबाजी और फील्डिंग कोच हैं. 

13 अप्रैल को खेले गए IPL मैच में पंजाब किंग्स की टीम ने मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हरा दिया था.

 मैच खत्म होने के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिला रहे थे, तब उस दौरान जोंटी रोड्स की मुलाकात मुंबई इंडियंस टीम के मेंटर सचिन तेंदुलकर से हुई. 

जोंटी रोड्स ने इस दौरान सचिन तेंदुलकर के पैर छूने की भी कोशिश की, लेकिन सचिन ने उन्‍हें ऐसा करने से रोका और जोंटी रोड्स को गले लगाया.

अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि जोंटी रोड्स लंबे समय तक मुंबई इंडियंस के सपोर्ट स्टाफ में भी शामिल रहे थे. 

वे मुंबई इंडियंस टीम के फील्डिंग कोच थे. साल 2017 में उन्होंने मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ दिया था.

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching