Samantha Prabhu
PIC Credit- Onmanorama
बीमारी के बावजूद अपनी अगली फिल्म ‘यशोदा’ के प्रमोशन में जुटी सामंथा प्रभु एक इंटरव्यू के दौरान इमोशनल हो गईं।
PIC Credit- Onmanorama
सामंथा प्रभु से इंटरव्यू के दौरान उनकी बीमारी के बारे में सवाल पूछा गया तो वह इस बारे में बात करते हुए भावुक हो गईं।
PIC Credit- Hindustan Times
सामंथा प्रभु ने बताया कि बीमारी के चलते वह मुश्किल दौर से गुजर रही हैं, उनके लिए एक कदम चलना भी बहुत मुश्किल हो रहा है।
PIC Credit- Hindustan Times
सामंथा प्रभु ने कहा कि कुछ अच्छे दिन होते हैं कुछ मुश्किल दिन होते हैं। इन दिनों वह मुश्किल दिनों का सामना कर रही हैं लेकिन वह लडती रहेंगी।
PIC Credit- MSN
सामंथा मायोसाइटिस नाम की बीमारी का सामना कर रही हैं। सामंथा ने अपनी इस बीमारी का खुलासा खुद किया था।
PIC Credit- India TV News
यह एक ऑटोइम्यून डिसऑर्डर है, इसे हम बीमारी नहीं कह सकते। ये शरीर को धीरे-धीरे तोड़ती है और आपको इसका पता भी नहीं चलता हैं।
PIC Credit- Times of India
सामंथा जानलेवा बीमारी के आर्टिकल लिखने पर सामंथा भड़कीं। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान मीडिया को फटकार लगाते हुए कहा वह मरी नहीं हैं जिंदा है।
PIC Credit- Times of India
सामंथा प्रभु ने कहा, ये बीमारी जानलेवा नहीं है और मीडिया को जानलेवा बीमारी वाली हेडिंग्स लिखने की जरूरत नहीं है।
PIC Credit- Times of India
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.