शनाया कपूर जल्द ही करण जौहर की फिल्म बेधड़क से बॉलीवुड में कदम रखने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं लेकिन डेब्यू से पहले ही उन्होंने अपने स्टाइल और ग्लैमर के दम पर लाखों लोगों का दिल जीत लिया है.
शनाया कपूर तब से सुर्खियों में हैं, जब से उन्होंने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल को पब्लिक किया है. सोशल मीडिया यूजर्स के बीच हमेशा ही शनाया का स्टाइल सुपरहिट रहता है.
हाल ही में शनाया ने इंस्टाग्राम पर ग्रीन आउटफिट में तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में शनाया को छत पर खड़े होकर पोज देते हुए देखा जा सकता है.
हाई थाई स्लिट ग्रीन ड्रेस में शनाया बेहद ही स्टनिंग और ग्लैमरस लग रही हैं. वेवी हेयर ने उनके लुक में चार चांद लगा दिया है.
शनाया कपूर कैमरे में पोज देती हुई अपने हेयर और मेकअप को फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दे रही हैं. वहीं शनाया ने अपने लुक को पूरा करने के लिए स्ट्रैप-ऑन हील्स भी पहने हैं.
शनाया की इस तस्वीर पर उनकी फ्रेंड सुहाना खान, अनन्या पांडे और खुशी कपूर ने भी कमेंट किया है. इन दिनों शनाया कपूर अपनी डेब्यू फिल्म को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.
इस फिल्म में उनके संग दो एक्टर्स लक्ष्य लालवानी और गुरफतेह पीरजादा नजर आने वाले हैं. हाल ही में शनाया कपूर को इन दोनों के साथ ही अपूर्व मेहता के 50वें बर्थडे पार्टी में स्पॉट हुई थीं.
इस स्टार किड ने उस खूबसूरत शाम के लिए ऑल व्हाइट लुक को अपनाया था. सोशल मीडिया पर उस लुक में उन्होंने तस्वीरें भी शेयर की थीं. शनाया की डेब्यू फिल्म बेधड़क का निर्देशन शशांक खेतान कर रहे हैं.