Sapna Chaudhary hiding her face
Instagram : instantbollywood
यूं तो सपना चौधरी हरियाणवी इंडस्ट्री में ही धूम मचा रही हैं। और लेकिन पिछले कुछ समय से उन्हें मुंबई के खूब चक्कर काटते हुए देखा जा रहा है।
Instagram : instantbollywood
ऐसे में लग रहा है कि जल्द ही वो इंडस्ट्री के किसी प्रोजेक्ट में नजर आ सकती है। और खैर शनिवार को उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर फिर से स्पॉट किया गया।
Instagram : instantbollywood
जहां पैपराजी को देख सपना चेहरे को छिपाने लगी लेकिन मीडियावालों से भला कौन बच पाया है। और सपना को तस्वीरों में कैद करने में किसी ने भी कसर नहीं छोड़ी।
Instagram : instantbollywood
स्टाइलिश अंदाज में दिखीं सपना को देखते ही लोग भी उन्हें पहचान गए और उनके पास आकर सेल्फी की रिक्वेस्ट की। और वहीं सपना ने भी किसी को निराश नहीं किया।
Instagram : instantbollywood
सपना चौधरी हरियाणवी इंडस्ट्री में जबरदस्त हिट हैं। पिछले 10 सालों से वो राज कर रही हैं। कभी स्टेज परफॉर्मेस करने वालीं सपना गायक बनने का सपना लेकर आई थीं।
Instagram : instantbollywood
लेकिन उनकी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। और एक बार किसी डांसर के मौजूद ना रहने पर उन्हें स्टेज पर परफॉर्म करने का मौका मिला।
Instagram : instantbollywood
उनका वो गान इस कदर हिट हुआ कि इसके बाद उन्हें कभी गाने का मौका मिला ही नहीं। और बल्कि वो देखते ही देखते एक जबरदस्त परफॉर्मर बन गईं।
Instagram : instantbollywood
अपने गानों से आज भी डीजे हिलाने वालीं सपना का अब भी हर हफ्ते कोई ना कोई गाना रिलीज होता रहता है। और वह सुपरहिट भी रहता है।
Instagram : instantbollywood
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.