Doctor Sapna Choudhary
'हरियाणवी' क्वीन सपना चौधरी एक जानी मानी सिंगर और डांसर है। वह अपने लटकों-झटकों से स्टेज को हिलाकर रख देती हैं।
अपने डांस से लोगों को दीवाना बनाने वाली सपना चौधरी के साथ एक और उपलब्धि जुड़ गई है। वो डॉक्टर बन गई है।
राजस्थान की निम्स यूनिवर्सिटी ने सिंगर और डांसर को डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की मानद उपाधि से सम्मानित किया है।
सपना को यह उपाधि कला क्षेत्र में उनके विशेष योगदान के लिए दी गई है। निम्स विवि के कुलाधिपति बलवीर सिंह तोमर ने सपना चौधरी को इस सम्मान से नवाजा है।
इस उपाधि को पाकर डांसर बेहद खुश हैं। इस उपाधि से सम्मानित होने के बाद सपना चौधरी ने कहा कि निम्स में उनके द्वारा भेजे गए मरीजों का इलाज मुफ्त होगा।
निम्स यूनिवर्सिटी में सपना चौधरी द्वारा भेजे गए मरीजों का इलाज तो होगा ही साथ ही उनके भेजे गए अधिकतम 50 छात्र-छात्राओं को मुफ्त में शिक्षा भी दी जाएगी।
वर्क फ्रंट की बात करें तो वह रियलिटी टीवी शो बिग बॉस की में नजर आ चुकी हैं। इस शो के अलावा वह 'वीरे दी वेडिंग' जैसी हिंदी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।