काले चश्मे और नीले कपड़ों में Sapna Choudhary ने दिखाया अपना स्वेग

Sapna Choudhary showed her Swag

Instagram- itssapnachoudhary

हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी अपने डांस से तो स्टेज पर आग लगाती है ही अब वह अपने कपड़ो से सोशल मीडिया पर भी आग लगाती है।

Instagram- itssapnachoudhary

हाल ही में कुछ देर पहले सपना चौधरी ने अपने नए ऑउटफिट में सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमे उनका स्वेग दिखाई दे रहा है।

Instagram- itssapnachoudhary

सपना के लुक की बात करें तो उन्होंने नीला हाईनेक स्वेटर पहना है और उसके नीचे नीले जॉगर्स कैरी किए हैं।

Instagram- itssapnachoudhary

सपना ने चश्मा लगाकर अपने नए स्वेग लुक का स्वागत किया हैं। उनके फैंस को उनका ये लुक काफी पसंद आ रहा हैं।

Instagram- itssapnachoudhary

सपना तस्वीरों में जीप के सहारे खड़े होकर शानदार पोज दे रही हैं। उन्होंने अपना ये लुक पहली बार दिखाया है।

Instagram- itssapnachoudhary

सपना ने लुक को सिल्वर रंग के जूतों से पेयर किया हैं। उन्होंने अपने बालों को अलग तरीके से पोनीटेल किया हैं।

Instagram- itssapnachoudhary

सपना अपने लुक्स की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है। जिस पर फैंस बहुत प्यार लूटाते हैं।

Instagram- itssapnachoudhary

सपना अक्सर अपनी तस्वीरें ट्रेडिशनल लुक में शेयर करती हैं। वह सबसे ज्यादा सलवार सूट पहनना पसंद करती हैं।

Instagram- itssapnachoudhary

Open Hands

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.