सारा ने कहा विकी कौशल के साथ काम करना मेरा सौभाग्य, कंफ्यूज हुए लोग

सारा अली खान जल्द ही आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म ‘अतरंगी रे’ में नजर आने वाली हैं। 24 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली इस फिल्म के प्रमोशन में सारा काफी बिजी हैं।

Wavy Line
Wavy Line

सारा के साथ इस अक्षय कुमार और साउथ एक्टर धनुष भी उनके साथ दिखाई देने वाले हैं। तीनों की केमेस्ट्री किसी होगी ये देखना दिलचस्प हैं। 

Wavy Line
Wavy Line

इस फिल्म के प्रमोशन में सारा जहां बिजी हैं वही वह एक्टर विकी कौशल के साथ एक रोमांटिक कॉमेडी में भी काम करने के लिए तैयार हैं, इतना ही नहीं सारा, विकी के साथ काम करना अपना सौभाग्य मानती हैं।

Wavy Line
Wavy Line

बता दें कि हाल ही में ये घोषणा की गई थी कि विकी कौशल और सारा अली खान एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म करने वाले हैं। जिसका निर्देशन लक्ष्मण उटेकर करेंगे। 

Wavy Line
Wavy Line

लक्ष्मण की हालिया रिलीज हुई फिल्म 'मिमी' है। हालांकि सारा-विकी की फिल्म को लेकर लक्ष्मण उटेकर जो फिल्म बना रहे हैं उसके टाइटल के बारें में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Wavy Line
Wavy Line

हालांकि सारा-विकी की फिल्म को लेकर लक्ष्मण उटेकर जो फिल्म बना रहे हैं उसके टाइटल के बारें में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Wavy Line
Wavy Line

लेकिन फिल्म की कहानी को लेकर कहा जा रहा है कि यह मध्य प्रदेश में एक छोटे शहर की प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म होगी, जिसे फिल्म मेकर्स 2022 में थियेटर में रिलीज करने की प्‍लानिंग में हैं।

Wavy Line
Wavy Line

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching