सारा अली खान (Sara Ali Khan) हमेशा से ही पैपराजी की फेवरेट एक्ट्रेस हैं. वह हमेशा मीडिया के कैमरामैन से काफी अच्छे से पेश आती हैं.
सोमवार को, सारा ने अपकमिंग फिल्म 'अतरंगी रे' के सॉन्ग 'चका चक' के लॉन्च में हिस्सा लिया. वहां से लौटते समय का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है.
इस वीडियो में पता लग रहा है कि सारा के गार्ड ने किसी को धक्का दिया है.
वीडियो में हम देख सकते हैं कि सारा अपनी कार के पास जा रही हैं और वह आसपास खड़े मीडियावालों से पूछ रही हैं, 'किधर है, किधर है, जिसको गिराया.' सभी लोग कहते हैं, 'जिसको गिराया वो चले गए.'
इसके बाद सारा को गुस्सा आता है वह पलटकर अपने सिक्योरिटी गार्ड को समझाते हुए कहती हैं, 'आप प्लीज किसी को धक्का मत दो, प्लीज ऐसा मत करो.'
इतना ही नहीं गार्ड की गलती पर सारा ने सभी से माफी मांगी. सारा के इस व्यवहार से सभी उनकी सराहना कर रहे हैं।