Saurabh Netravalkar: भारतीय सूरमा जिसने पाकिस्तान को चटाई धूल

T20 World Cup

Pic Credit : ESPNcricinfo

Saurabh Netravalkar वो नाम हैं। जिसने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में USA के लिए खेलते हुए पूर्व वर्ल्ड चैंपियन पाकिस्तान को धूल चटाने का काम किया हैं।

Pic Credit : ESPNcricinfo

गुरुवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के रोमांचक मैच में USA की टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को सुपर ओवर में हरा दिया।

Pic Credit : ESPNcricinfo

साथ ही इस मैच में सौरभ नेत्रवलकर का बड़ा रोल रहा। जिन्होंने सिर्फ 4 ओवर में 13 रन खर्च करके 2 विकेट झटके।

Pic Credit : CODE Sports

Saurabh Netravalkar ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर USA को ICC टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप ए का एक बेहद रोमांचक मुकाबला हुआ।

Pic Credit : The Global Indian

इस मुकाबले में 2009 की चैंपियन टीम पाकिस्तान पर 5 रन की उलटफेर भरी जीत मिली। जो USA के लिए लगातार दूसरी जीत हैं।

Pic Credit : Times of India

टॉस हारकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। और 20 ओवर में 7 विकेट पर 159 रन बनाए।

Pic Credit : Al Jazeera

USA को 160 रनों का टारगेट रखा। और जवाब में पाकिस्तान के 160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अमेरिका ने अंतिम ओवर में मैच टाई करा दिया।

Pic Credit : News18

बता दें कि USA के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज Saurabh Netravalkar मूल रूप से भारतीय हैं। सौरभ नेत्रवलकर का भारत से बहुत ही गहरा नाता हैं।

Pic Credit : ESPNcricinfo

सौरभ नेत्रवलकर का जन्म 16 अक्टूबर 1991 को मुंबई में हुआ था। सौरभ नेत्रवलकर घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं।

Pic Credit : ESPNcricinfo