complete list of contestants celebs for Bigg Boss OTT
Source : Social Media
कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने शो लॉक अप से दर्शकों का दिल जीत लिया था और वह इस शो के विनर भी थे पहले ही सीजन को जीतने के बाद अब मुनव्वर शो बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन में नजर आ सकते है
शो प्रतिज्ञा से घर घर में फेमस हुईं पूजा गौर का नाम भी इस शो के लिए सामने आ रहा है और बता दें कि पूजा लास्ट शो खतरों के खिलाड़ी 5 में नजर आ चुकी है
अपनी बोल्ड फोटोज को लेकर सुर्खियों में रहने वालीं पूनम पांडे का नाम भी इस शो के लिए आ रहा है अगर वह इस शो में आती है तो ये उनका तीसरा रिएलिटी शो होगा
गौहर खान के पति जैद दरबार का नाम भी शो के लिए आ रहा है और हमेशा अपने डांस मूव्स से सबको एंटरटेन करने वाले जैद शो में अगर आते है तो क्या वह सभी का दिल जीत पाएंगे या नही देखते है
कैट क्रिस्टियन मॉडलिंग की दुनिया में काफी फेमस है और कैट ने इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल के सीजन 4 से टीवी डेब्यू किया था और इसके बाद कैट स्पलिट्सविला में नजर आई थी
शो लॉक अप में बतौर वाइल्ड कार्ट कंटेस्टेंट आकर बाकी कंटेस्टेंट्स से खूब लड़ने वालीं आजमा का नाम भी बिग बॉस ओटीटी 2 के लिए आ रहा है
संभावना सेठ जो बिग बॉस 2 में भी नजर आ चुकी है और संभावना उस सीजन काफी सुर्खियों में रही थी और उनका भी नाम अब बिग बॉस ओटीटी के लिए आ रहा है
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.