Shahid Afridi And Shaheen Afridi
PIC Credit- Cricket
पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी की बेटी से निकाह कर लिया है।
PIC Credit- Cricket
पाकिस्तान के कराची में एक भव्य समारोह में शाहीन ने शाहिद की अंशा से निकाह किया है। निकाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
PIC Credit- Zee News
शाहीन और अंशा के निकाह के बाद रिसेप्शन रखा गया, जिसमें परिवार के अलावा फेमस पाकिस्तानी क्रिकेटर्स शामिल हुए।
Pic Credit : The Indian Express
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने शाहीन को बधाई देते हुए ट्विट किया, 'आपका दिल एक हो जाए। बहुत-बहुत बधाई शाहीन शाह अफरीदी।
PIC Credit- Cricket
बता दे अफरीदी की बेटी अंशा और शाहीन की सगाई करीब दो साल पहले हुई थी परिवार बस शादी के लिए इंतजार कर रहा था।
PIC Credit- Cricket
अंशा और शाहीन कोरोना महामारी और फिर लॉकडाउन के वजह से निकाह नहीं कर पाए थे। दोनों की जोड़ी निकाह में खूबसूरत दिखाई दी।
PIC Credit- InsideSport.IN
शाहीन की पत्नी अंशा की बात करें तो वे बला की खूबसूरत हैं। और वे मात्र 22 साल की ही हैं। शाहिद अफरीदी की पांच बेटियां हैं।
PIC Credit- InsideSport.IN
शाहीन के करियर की बात करें तो वह अबतक 25 टेस्ट मैच में 99, 32 वनडे मैच में 62 और 47 टी-20 मैच में 58 विकेट हासिल कर चुके हैं।
PIC Credit- NDTV Sports
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.