Circled Dot
Blue Rings

शाहिद कपूर का सरेंडर मुकाबले में उतरने से पहले ही, ‘केजीएफ2’ का जिक्र आते ही डाल दिए हथियार

Circled Dot
Blue Rings

अगले शुक्रवार रिलीज होने जा रही यश की फिल्म ‘केजीएफ2’ का जिक्र चलने पर उन्होंने फिल्म से किसी तरह के मुकाबले की बात ही नहीं मानी बल्कि उन्होंने ये कहा है कि फिल्म अच्छी होगी तो चलेगी ही।

Circled Dot
Blue Rings

अपनी पिछली फिल्म ‘कबीर सिंह’ की शानदार कामयाबी के बाद वह तमाम अलग अलग ‘प्रोजेक्ट’ कर रहे

Circled Dot
Blue Rings

अगले हफ्ते रिलीज हो रही फिल्म ‘jersey’ इसी नाम की एक दक्षिण भारतीय फिल्म की रीमेक है और इसका मुकाबला  दक्षिण भारत की दो ओरिजिनल फिल्मों ‘केजीएफ 2’ और ‘बीस्ट’ से होना है

Circled Dot
Blue Rings

दोनों ओरिजनल फिल्मों के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर चर्चा पाई है, दोनों के ट्रेलर यूट्यूब पर भी सबसे ज्यादा देखे जाने वाले ट्रेलर हैं

Circled Dot
Blue Rings

ऐसे में फिल्म 'जर्सी' का भविष्य अभी से संकट में नजर आ रहा है.

Circled Dot
Blue Rings

ऐसे में फिल्म 'जर्सीफिल्म ‘जर्सी’ स्पोर्ट्स फिल्म नहीं है। ये क्रिकेट की पृष्ठभूमि पर बनी एक संवेदनात्मक कहानी है जिसमें एक बेटा कामयाबी पाने के बाद अपने पिता के संघर्ष को दुनिया के साथ साझा करता है'

Circled Dot
Blue Rings

इसके हिंदी रीमेक को लेकर भी सोशल मीडिया पर खास उत्साह दर्शक नहीं दिखा रहे हैं

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching