Shahnaz Gill Ganpati darshan with brother
Image Source - Social Media
शहनाज गिल सोमवार को लालबागचा के राजा के दर्शन करने पहुंची और बता दें कि आम इंसान से लेकर सेलेब्स तक गणेश चतुर्थी के मौके पर बप्पा के दर्शन करने यहां जाते हैं।
शहनाज गिल सोमवार को अपने भाई शाहबाज के साथ बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंची और इस दौरान वह येलो कलर का सूट पहने हुई थी.
जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थी और लेकिन दिलचस्प बात यह है कि इस दौरान शहनाज और शाहबाज के साथ सिद्धार्थ शुक्ला भी दिखे।
आपको बता दें कि सिद्धार्थ भले ही इस दुनिया में नहीं रहे और लेकिन शहनाज के भाई ने अपने हाथ में सिद्धार्थ के चेहरे का जो टैटू बनाया है।
शहनाज जब दर्शन करने पहुंचीं तो शहनाज ने भाई का हाथ पकड़ा हुआ था और उनके उसी हाथ में सिद्धार्थ का टैटू था और तो भले ही सिद्धार्थ नहीं रहे.
लेकिन शहनाज उनकी यादों के साथ आज भी अपनी लाइफ जी रही है और वह जिस तरह से भाई का हाथ पकड़ती हैं और लगता है सिद्धार्थ को ही अपने पास रख रही हैं।
शहनाज वहां मौजूद लोगों के साथ भी खूब एंजॉय करती है और वहीं दोनों को देखकर बहुत भीड़ आ जाती है और जिसके बाद सिक्योरिटी उन्हें सेफली दर्शन करवाती है।
कुछ दिनों पहले सिद्धार्थ की पहली डेथ एनिवर्सरी थी और इस दौरान सेलेब्स से लेकर फैंस तक सभी ने एक्टर को लेकर पोस्ट किए और शहनाज ने ऐसे मौके पर कुछ नहीं किया।
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.