Shahnaz Gill got happiness
Source : Social Media
देखते ही देखते हर दिल की मल्लिका बन चुकीं शहनाज गिल की खुशी का मानो ठिकाना ही नहीं है और ना जाने उन्हें ऐसा क्या मिल गया है कि उनके पांव जमीं पर नहीं पड़ रहे
खुशी के मारे कभी खुद पर फूल बिखेर रही है और कभी आईने को किस कर रही है तो कभी बेपरवाह डांस करते हुए झूमती हुईं दिखाई दे रही है
शहनाज गिल की लेटेस्ट वीडियो में उनका कुछ ऐसा ही अंदाज नजर आ रहा है जो उनके फैंस को भी काफी भा रहा है
शहनाज की इस वीडियो पर उनके फैंस भी खूब प्यार लुटा रहे है और कोई उन्हें क्यूटेस्ट बता रहा है तो कोई उन्हें प्रिंसेस कह रहा है
एंटरटेनमेंट वर्ल्ड से जुड़े हर इंसान का सपना होता है कि वो उस मुकाम तक पहुंचे जिसका सपना उन्होंने देखा था और शहनाज गिल अब उसी सपने को पूरा करने में जुटी है
पंजाबी सिनेमा में नाम कमाने के बाद शहनाज अब सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दीवाली में नजर आने वाली है और जिसकी शूटिंग भी वो कर चुकी है
सलमान शहनाज पर किस कदर मेहरबान हैं और वो हम सब जानते है और बिग बॉस में आते ही शहनाज ने एक खास इम्पैक्ट सलमान पर डाला था
अब खबर है कि प्रोड्यूसर रिया कपूर की अगली फिल्म में भी शहनाज ही होंगी और फिल्म साइन कर ली गई है और अगस्त में इसकी शूटिंग के लिए शहनाज विदेश रवाना होने वाली है
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.