Nimrit kaur Shaleen bhanot fight in bigg boss 16
Instagram- colorstv
विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 16 इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। आज के एपिसोड में निमृत कौर, शालिन भनोट पर गुस्सा हो रही हैं।
Instagram- colorstv
दरअसल शालीन ने निमृत की मानसिक बीमारी का मजाक बनाया हैं। जिसे लेकर निमृत ने शालीन पर मुकदमा करने की धमकी दी हैं।
Instagram- colorstv
दरअसल एक टास्क के लिए टीना ने शालिन भनोट से कहा कि उन्होंने उसका साथ दिया है और यह उसके लिए भुगतान करने का समय है। तो वह उसकी मदद कर रहा था।
Instagram- colorstv
जब निमृत ने शालिन भनोट से कहा, "नॉट कूल भाई!" और उसने कहा, "मैं तुम्हें बताऊँगा कि क्या अच्छा नहीं है।"
Instagram- colorstv
फिर निमृत ने उससे पूछा, "तुम्हारी समस्या क्या है?" शालिन ने उसकी ओर इशारा किया और उससे कहा, "मुझे बहुत सारी समस्याएं हैं, मुझे मेंटल इश्यू भी है, मुझे सब है।"
Pic Credit- India TV Hindi
तब निमृत ने उससे कहा, "ऐसा रवैया! किसी के डिप्रेशन का मजाक उड़ते हो! अच्छा हुआ... आपकी असलियत दिखी।"
Instagram- colorstv
बाद में, निमृत उस पर चिल्लाते हुए रोती हुई देखी गई, "अगली बार, तुम मेरी मानसिक बीमारी का मज़ाक उड़ाओ, मैं तुम पर मुकदमा कर दूंगी।"
Instagram- colorstv
बता दे, बिग बॉस 16 में निमृत ने खुलासा किया था कि वह अपने टीवी शो छोटी सरदारनी की शूटिंग के दौरान डिप्रेशन से जूझ रही थीं।
Pic Credit- Quint Hindi
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.