ब्रेकअप की आहट के बीच पहली बार एक साथ दिखे शमिता शेट्टी और राकेश बापट
राकेश और शमिता ने Hello Hall of Fame Awards 2022 की सेरिमनी में रविवार को साथ एंट्री लेकर साबित कर दिया कि ब्रेकअप की खबरें अफवाहों के अलावा और कुछ भी नहीं हैं।
पापाराजी ने इस कपल की तस्वीरें लीं और अब इन्हें फैन पेजों पर जमकर शेयर किया जा रहा है। तस्वीरों और वीडियोज में शमिता और राकेश एक दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं।
कुछ तस्वीरों में शमिता और राकेश एक दूसरे की आंखों में आंखें डालकर एक-दूजे को निहारते भी दिखाई पड़ रहे हैं। इस स्टार स्टडेड इवेंट में शमिता और राकेश ने मुस्कुराते हुए रेड कार्पेट पर एंट्री ली।
शमिता शेट्टी ने जहां ब्लैक आउटफिट और हाई हील्स पहन रखी थीं वहीं राकेश बापट ने भी उनके साथ मैचिंग ब्लैक आउटफिट कैरी किया था।
कमेंट सेक्शन की बात करें तो वीडियो पर फैंस का रिएक्शन काफी जोरदार रहा है। एक यूजर ने लिखा, 'ये दोनों साथ में बहुत शानदार लग रहे हैं।'
वहीं एक अन्य फैन ने लिखा, 'किसी की नजर ना लगे।' एक यूजर ने जहां उन्हें एडोरेबल साशा लिखा है तो किसी ने उन्हें दोनों साथ में बहुत शानदार लग रहे हैं।