Shardul Thakur Marriage

Shardul Thakur ने मिताली पारुलकर संग रचाई शादी, तस्वीरें वायरल

Pic Credit : shardul_thakur

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर 27 फरवरी को अपनी दोस्त मिताली पारुलकर के साथ शादी के बंधन में बंध गए।

Pic Credit : shardul_thakur

अब उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। टीम का यह ऑलराउंडर लॉर्ड ठाकुर के नाम से भी मशहूर है।

Pic Credit : shardul_thakur

उन्होंने अपनी बचपन की दोस्त से शादी की है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन तस्वीरों में दोनों साथ में काफी खूबसूरत लग रहे है।

Pic Credit : shardul_thakur

शादी से पहले उनकी हल्दी की तस्वीरें भी काफी वायरल हुई थी। जिसमे शार्दुल ठाकुर मराठी गाने झिंगाट पर जमकर नाचते हुए नजर आ रहे थे।

Pic Credit : shardul_thakur

शार्दुल और मिताली काफी अच्छे दोस्त है, इन्होने नवंबर 2021 में सगाई की थी। सगाई में शार्दुल ने जमकर डांस किया था जिसका वीडियो वायरल हुआ था।

Pic Credit : shardul_thakur

शार्दुल ठाकुर की शादी को खास बनाने के लिए रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर पहुंचे। जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

Pic Credit : circleofcricket

शार्दुल ठाकुर ने टीम इंडिया के लिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू 2017 में किया था। अब तक वह टीम इंडिया के लिए 8 टेस्ट, 34 वनडे और 25 टी20 मैच खेल चुके है।

Pic Credit : shardul_thakur

टेस्ट में उन्होंने 27 विकेट के साथ बल्लेबाजी में 254 रन बनाएं है। वनडे में 50 विकेट लेने के साथ 298 रन बनाएं और टी20 में 33 विकेट लेने के साथ 69 रन बनाएं है।

Pic Credit : shardul_thakur

Open Hands

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.