पंजाबी फिल्मों की स्टार शहनाज गिल जब रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस' में आईं तो वह पूरे देश की फेवरेट बन गईं। शहनाज ने अपने बॉडी वेट से लेकर अपने बात करने के तौर तरीके तक हर चीज पर काम किया।
शहनाज गिल की क्यूटनेस और उनकी सादगी फैंस को बहुत पसंद आती है और शायद यही वजह है कि आए दिन शहनाज का कोई न कोई वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो जाता है।
इसी क्रम में शहनाज का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वह गाड़ी में बैठकर अपनी लिपस्टिक खराब होने को लेकर परेशान दिख रही हैं।
शहनाज गिल भी अन्य कलाकारों की तरह अलग-अलग मेकअप ट्राय करती रहती हैं। हालांकि पैनडेमिक के दौरान मेकअप करना और इसे मेनटेन करना थोड़ा मुश्किल हो गया है क्योंकि आपको चेहरे पर मास्क भी लगाना होता है।
शुक्रवार को शहनाज गिल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शयेर किया जिसमें वह गाड़ी की बैकसीट पर बैठकर सेल्फी वीडियो में अपना चेहरा देखती नजर आ रही हैं।
वीडियो में कोई शहनाज गिल से जब पूछता है कि तेरा मास्क का क्या सीन है? तो जवाब में शहनाज गिल उसे जवाब देती हैं कि लिपस्टिक लगी हुई है उतर जाएगी।
कई बार कॉमन लोग भी मास्क इसलिए अवॉइड करते हैं क्योंकि उन्हें या तो उनका मेकअप खराब होने का डर रहता है या फिर ये लगता है कि मास्क की वजह से जो उनका लुक है वो लोगों को नजर नहीं आएगा।