लिपस्टिक के लिए दिखी शहनाज गिल की मेहनत, मास्क लगाया तो...

पंजाबी फिल्मों की स्टार शहनाज गिल जब रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस' में आईं तो वह पूरे देश की फेवरेट बन गईं। शहनाज ने अपने बॉडी वेट से लेकर अपने बात करने के तौर तरीके तक हर चीज पर काम किया।

Arrow

शहनाज गिल की क्यूटनेस और उनकी सादगी फैंस को बहुत पसंद आती है और शायद यही वजह है कि आए दिन शहनाज का कोई न कोई वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो जाता है।

Arrow

इसी क्रम में शहनाज का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वह गाड़ी में बैठकर अपनी लिपस्टिक खराब होने को लेकर परेशान दिख रही हैं।

Arrow

शहनाज गिल भी अन्य कलाकारों की तरह अलग-अलग मेकअप ट्राय करती रहती हैं। हालांकि पैनडेमिक के दौरान मेकअप करना और इसे मेनटेन करना थोड़ा मुश्किल हो गया है क्योंकि आपको चेहरे पर मास्क भी लगाना होता है। 

Arrow

शुक्रवार को शहनाज गिल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शयेर किया जिसमें वह गाड़ी की बैकसीट पर बैठकर सेल्फी वीडियो में अपना चेहरा देखती नजर आ रही हैं।

Arrow

वीडियो में कोई शहनाज गिल से जब पूछता है कि तेरा मास्क का क्या सीन है? तो जवाब में शहनाज गिल उसे जवाब देती हैं कि लिपस्टिक लगी हुई है उतर जाएगी।

Arrow

कई बार कॉमन लोग भी मास्क इसलिए अवॉइड करते हैं क्योंकि उन्हें या तो उनका मेकअप खराब होने का डर रहता है या फिर ये लगता है कि मास्क की वजह से जो उनका लुक है वो लोगों को नजर नहीं आएगा।

Arrow

देखें VIDEO

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching