bollywood
OCT 25, 2022
By Naya India
Source : gururandhawa
शहनाज गिल इन दिनों दिवाली पार्टियों में जमकर मस्ती करती नजर आ रही हैं और उन्हें निर्माता कृष्ण कुमार द्वारा होस्ट की गई दिवाली पार्टी में बोल्ड अंदाज में देखा गया.
शहनाज एक बेज हॉट और सेक्सी लहंगे में कढ़ाई के साथ और मैचिंग कट-आउट ब्लाउज में बेहद खूबसूरत नज़र आ रही थीं.
पार्टी से शहनाज गिल का एक वीडियो भी सामने आया है और जिसमें वो सिंगर गुरु रंधावा के साथ डांस करती दिखाई दे रही हैं.
इस वीडियो को खुद गुरु रंधावा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है और वीडियो में ग्लैमरस शहनाज को गुरु के साथ डांस करते देखा गया.
दोनों एक-दूसरे के गले भी मिले और शहनाज को ‘भारत की पसंदीदा’ सेलेब्स बताते हुए गुरु ने कैप्शन में लिखा की भारत की पसंदीदा शहनाज के साथ शुभ दीवाली.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद शहनाज गिल के फैंस ने जमकर प्यार बरसाया और एक फैन ने लिखा की हाहा दोनों मेरे पसंदीदा हैं.
जबकि एक अन्य यूजर ने कमेंट में लिखा की हाहा बहुत प्यारा और शहनाज गिल ने बिग बॉस सीजन 13 से देशभर में पॉपुलैरिटी हासिल की.
दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया और दोनों के फैंस उन्हें ‘सिडनाज’ के नाम से जानते थे.