शिखर धवन भारतीय टीम के सुपरस्टार खिलाड़ियों में से एक हैं. उनकी क्रीज पर मौजूदगी से ही बॉलर्स खौफ खाते हैं. टीम इंडिया में रोहित शर्मा के साथ उनकी जोड़ी बहुत ही फेमस रही है.
लेकिन ये धाकड़ बल्लेबाज काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहा हैं. उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. वहीं टीम इंडिया में कुछ युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी जगह मजबूत कर ली है.
ऐसे में धवन के करियर पर तलवार लटकती हुई दिखाई दे रही है. उन्हें अपने करियर के खत्म होने का डर सता रहा है. आइए जानते हैं, उन प्लेयर्स के बारे में जो शिखर धवन के लिए मुसीबत बन गए हैं.
शिखर धवन काफी दिनों से अपनी लय में नजर नहीं आ रहे हैं. धवन 2018 से ही टीम इंडिया की टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं. वह 36 साल के हो चुके हैं उनकी उम्र का असर उनके फॉर्म पर भी दिखता है.
साउथ अफ्रीका दौरे पर शिखर धवन की जगह मयंक अग्रवाल को चुना गया है. मयंक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलकर टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली है.
मयंक ने अपने खेल से सभी का दिल जीत लिया है और ये बल्लेबाज इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने मुंबई टेस्ट की पहली पारी में 150 रन की तगड़ी पारी खेली थी.
केएल राहुल ने टीम इंडिया में अपना एक अलग ही मुकाम बना लिया है. उन्होंने भारतीय टीम के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं और उन्होंने अपने शानदार खेल से सभी का दिल जीत लिया है.
राहुल की जोड़ी रोहित शर्मा के साथ हिट रही है. उनके लंबे छक्के लगाने की कला से सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं और वह बहुत ही क्लासिक बल्लेबाजी करते हैं.