ये 2 खिलाड़ी बन सकते है RCB के कप्तान, लगेगी बड़ी बोली

 भारत के दिग्गज स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इस आईपीएल 2021 के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है.

ऐसे में आरसीबी की टीम आईपीएल मेगा ऑक्शन में दो धाकड़ बल्लेबाजों पर बोली लगा सकती है, जो बल्लेबाजी के साथ-साथ कप्तानी में भी कमाल कर सकते हैं.

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन के मद्देनजर पुरानी आईपीएल फ्रेंचाइजियों को रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट 30 नवंबर तक सौंपनी है. 

डेविड वॉर्नर बहुत ही खतरनाक बल्लेबाज हैं जब वॉर्नर अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते हैं. टी20 वर्ल्ड कप में वॉर्नर ने तूफानी फॉर्म दिखाई थी.

टी20 वर्ल्ड कप के 7 मैचों में 289 रन बनाए हैं. वॉर्नर को पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने के लिए 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' अवॉर्ड दिया गया है.

वॉर्नर की कप्तानी में ही हैदराबाद ने  आईपीएल का अपना इकलौता खिताब जीता था. अगर आरसीबी उन पर दाव लगाती है, तो वो कप्तानी में विराट कोहली के बेहतर ऑप्शन साबित हो सकते हैं. 

शिखर धवन ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए ओपनिंग करते हुए आईपीएल 2021 के 16 मैचों में 39.13 की औसत से 587 रन बनाए, लेकिन दूसरे फेज में उनकी परफॉरमेंस में जबर्दस्त गिरावट देखने को मिली.

गब्बर ऑरेंज कैप हासिल कर सकते थे, लेकिन आखिरी कुछ मुकाबलों में वो बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे, शिखर RCB की कप्तानी के लिए अच्छा विकल्प हैं। 

virat rcb

virat rcb

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching