4 openers in team india
Image Source - Social Media
By Naya India
भारतीय क्रिकेट टीम कल यानी कि 22 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में भिड़ने वाली है. इस टीम की कमान शिखर धवन को सौंपी गई है.
धवन समेत टीम के पास कुल 4 ओपनिंग बल्लेबाज हैं. ऐसे में ये देखना खास होगा कि वनडे सीरीज में धवन के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी किस बल्लेबाज को दी जाती है.
यह देखना दिलचस्प होगा कि इस सीरीज के पहले मैच में धवन के साथ कौन पारी का आगाज करता है. शुभमन गिल की टीम में वापसी हुई है.
वह धवन के साथ दाएं और बाएं हाथ के बल्लेबाज का संयोजन बनाएंगे लेकिन टीम में शामिल अन्य खिलाड़ियों को भी पारी की शुरुआत करने का मौका मिल सकता है.
जिनमें ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ शामिल हैं. ये सभी बल्लेबाज काफी युवा हैं और मौका मिलने पर कमाल दिखा सकते हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में कप्तान शिखर धवन खुद ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे. धवन के साथ सीधे हाथ के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को पारी की शुरुआत करते हुए देखा जा सकता है.
धवन और गायकवाड़ की लेफ्ट-राइट जोड़ी टीम इंडिया के लिए कारगर साबित हो सकती है. ऐसे में ईशान को नंबर तीन पर खेलते हुए देखा जा सकता है.
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.