Shoaib Malik love Sania Mirza on birthday
PIC Credits- Samaa English
पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक और भारत की स्टार टेनिस खिलाडी सानिया मिर्जा तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में हैं।
PIC Credits- Entertainment-land
सोशल मीडिया और मीडिया में खबरें चल रही हैं कि शोएब मलिक और स्टार टेनिस खिलाडी सानिया मिर्जा ने तलाक ले लिया हैं।
PIC Credits- Siasat.com
इन तमाम अटकलों को मध्य नजर रखते हुए आज शोएब मलिक ने पत्नी सानिया मिर्जा को जन्मदिन की शुभकामनाए दी हैं।
PIC Credits- Siasat.com
शोएब मलिक ने सोशल मीडिया पर सानिया के साथ एक पोस्ट शेयर की हैं। जहां उन्होंने लिखा हैं ‘आपको जन्मदिन की बहुत बधाई, आपके स्वस्थ और सुखी जीवन की कामना करता हूं!
PIC Credits- Reviewit.pk
शोएब मलिक द्वारा शेयर की गई फोटो में दोनों काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। दोनों ने एक ही कलर का ऑउटफिट पहना हैं।
PIC Credits- Reviewit.pk
शोएब मलिक और सानिया मिर्जा 12 अप्रैल 2010 को हैदराबाद में हुए एक पारंपरिक समारोह में शादी के बंधन में बंधे थे।
PIC Credits- Reviewit.pk
शोएब मलिक के साथ शादी करने से पहले सानिया मिर्जा की सगाई सोहराब मिर्जा से हुई थी, जो उनके बचपन के दोस्त थे।
PIC Credits- Aaj Tak
तलाक की खबरों के बीच अब जल्द ही सानिया और शोएब एक टॉक शो 'मिर्जा मलिक शो' में साथ दिखाई देंगे।
PIC Credits- ABP News
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.