Shock to ICC, fraud of 20 crores
Pic Credit :Punjab Kesari
ऑनलाइन फ्रॉड के मामले दुनियाभर में काफी बढ़ते जा रहे हैं। यह फ्रॉड न सिर्फ लोगो के साथ अपितु बोर्ड के साथ भी हो रहे है।
Pic Credit : Jagran
अब क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था के साथ ऑनलाइन फ्रॉड होने का मामला सामने आया है। इस बार फ्रॉड आईसीसी के साथ हुआ है।
Pic Credit : Navbharat Times
फ्रॉडर्स ने आईसीसी को पूरे 20 करोड़ का चूना लगाया हैं। लेकिन आईसीसी ने इस पर अभी कुछ भी नहीं कहा हैं।
Pic Credit : Hari Bhoomi
रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी ने हुए इस फ्रॉड की जांच करना शुरू कर दी है। पत्रकार श्रीनिवास राव ने इस फ्रॉड की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की।
Pic Credit : news18 hindi
फ्रॉडर ने अमेरिका में ICC के एक सलाहकार के नाम से फर्जी ईमेल आईडी बनाकर आईसीसी के CFO को 20 करोड़ रुपये का बिल भेजा।
Pic Credit : Business Standard
आईसीसी का CFO झांसे में आ गया और बिल का भुगतान कर दिया। CFO ने बैंक अकाउंट नंबर पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया।
Pic Credit : SabPaisa
आईसीसी इस मामले में अभी कुछ भी नहीं कहा है। उसने खुद अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है। इसकी अमेरिका में कानूनी एजेंसी को भी शिकायत दी है।
Pic Credit : News18
रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी के साथ ऑनलाइन फ्रॉड पहली बार नहीं हुआ है। उसके साथ फ्रॉड की यह तीसरी या चौथी घटना है।
Pic Credit : ICC Cricket
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.