Shraddha Arya showed her glamorous style in saree look
Source : Social Media
श्रद्धा आर्या लगातार अपने फैंस को नए-नए अपडेट देती रहती है और एक बार फिर उन्होंने अपनी नई पिक्चर्स से लोगों का अटेंशन लिया है
आप देख सकते हैं कि साड़ी में श्रद्धा आर्या का जलवा क्या जबरदस्त लग रहा है और किस तरह से वह लोगों का ध्यान खींच रही है
पल्लू को उड़ाते हुए श्रद्धा बहुत प्यारी नज़र आ रही है और उनकी इस अदा पर फैन्स खूब प्यार लुटा दिखाई दे रहे है
श्रद्धा ने ये फोटोशूट मानसून के मुंबई के सुहावने मौसम की ठंडी हवा में कराया है और जिसमें वह साड़ी के पल्लू को लहराते हुए पोज दे रही है
अभिनेत्री इन दिनों कुंडली भाग्य में काम कर रही है और जिसमें वह साड़ी में ही दिखती है और जब भी उन्हें शूट से फ्री होकर वक्त मिलता है वह फैन्स के लिए कुछ न कुछ जरूर शेयर करती है
अभिनेत्री की इस तस्वीर पर कोई उन्हें परम सुंदरी कह रहा है तो वही कोई उन्हें हुस्न परी और ब्यूटी आइकन बता रहा है
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.